भरतपुर : घर की परेशानियों से तनाव में आ युवक ने सुजान गंगा में कूद की आत्महत्या, पानी में तैरता मिला शव

By: Ankur Wed, 07 July 2021 12:24:56

भरतपुर : घर की परेशानियों से तनाव में आ युवक ने सुजान गंगा में कूद की आत्महत्या, पानी में तैरता मिला शव

भरतपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक युवक ने घर की परेशानियों से तंग आकर तनाव में आ सुजान गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह व्यक्ति का शव सुजान गंगा नहर में तैरता मिला जिसे स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को घटना की सूचना दी। मथुरा गेट थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और शव को रेस्क्यू कर निकाला गया। शव की शिनाख़्त कर ली गई है। मृतक की पहचान 45 साल के विक्रम के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। विक्रम के दो लड़के व लड़की है, जिनका घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है।

विक्रम कई दिनों से घर की समस्याओं से परेशान चल रहा था जिसके बाद वह कल शाम से अपने घर नहीं पहुंचा। विक्रम के परिजन कल शाम से ही उसे ढूंढने में लगे हुए थे लेकिन जब वह कहीं नहीं मिला तो विक्रम के परिजन मथुरा गेट थाने भी पहुंचे थे लेकिन आज सुबह सूचना मिली की एक शव जनाना अस्पताल के पीछे सुजान गंगा नहर में तैर रहा है जिस पर मथुरा गेट थाना पुलिस, सीओ सिटी सतीश वर्मा और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। 1 घंटे की कोशिश के बाद SDRF की टीम ने विक्रम के शव को सुजान गंगा नहर से बाहर निकाला। मृतक विक्रम मोरी चार बाग़ का रहने वाला था। परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी गई और मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई गई।

ये भी पढ़े :

# चूल्हे पर रोटी सेंकते हुए भाभीजी ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन, देख दीवाने हुए लोग, वीडियो

# फिजाओं में हमेशा गूंजते रहेंगे दिलीप कुमार के सदाबहार नगमे, ये हैं टॉप-10 गाने जिनके हम आज भी दीवाने

# बीकानेर : बधाई मांगकर अपना पेट पालने वाली किन्नर के साथ दुष्कर्म, विडियो बना दी वायरल करने की धमकी

# अलवर : कोरोना वैक्सीन की ऐसी किल्लत कि दूसरी डोज के इंतजार में 1 लाख लोग, आज मिलेंगे 12 हजार डोज

# फेल हुई कुत्तों की क्रॉसब्रीडिंग, पैदा हुआ अंधा मासूम पिल्ला; मालिक ने घर से निकाला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com